ताजा खबर

पूर्व मंत्री धृतलहरे की बेटी और पोती की हत्या का आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार
05-Feb-2021 6:44 PM
पूर्व मंत्री धृतलहरे की बेटी और पोती की हत्या का आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी।
दिवंगत पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की पुत्री और पोती की हत्या के एक और आरोपी डॉक्टर अजय राय को पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रकरण के दो आरोपी आनंद राय और दीपक सायतोड़े को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।अजय और आनंद राय, मृतका नेहा धृतलहरे के नंदोई हैं।

बताया गया कि संपत्ति में हिस्सा नहीं देने के कारण तीनों ने मिलकर नेहा और उनकी बेटी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी अजय राय को अयोध्या के कैसरगंज से गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट