ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एलपीजी गैस टैंकर व ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एलपीजी टैंकर पलट गया और उससे गैस लीक होना शुरू हो गया। दूसरी तरफ, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गैस लीक रोकने के प्रयास में लगी रही।
पुलिस के मुताबिक एलपीजी गैस टैंकर मंदिरहसौद से सिलतरा जा रहा था। वहीं गुजरात का ट्रक प्याज लेकर रायपुर से बागबाहरा के लिए निकल रहा था। दोनों वाहनों की मंदिरहसौद पास दोनों में जोरदार भिडं़त हो गई और टैंकर पलट गया। ट्रक का सामने हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही और सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
बताया गया कि हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। वहीं दमकल की 3 गाडिय़ां टैंकर को ठंडा करने में जुटी रही। पुलिस का कहना है कि दोनों बड़े वाहनों की टक्कर के बाद गैस शिफ्टिंग का काम जारी रहा। एलपीजी कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लीक हो रहे टैंकर से गैस को दूसरे वाहनों में शिफ्ट कर रहे हैं। हादसे में सिर्फ ट्रक चालक को चोंट लगी है। दोनों वाहनों के मालिकों से पूछताछ जारी है।


