ताजा खबर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के रामपुर के लिए रवाना
04-Feb-2021 8:42 AM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के रामपुर के लिए रवाना

कांग्रेस महासचिव यूपी के रामपुर जा रही हैं. प्रियंका गांधी का काफ़िला तड़के सुबह ही रामपुर के लिए रवाना हो गया.

ख़बरों के अनुसार, प्रियंका गांधी ट्रैक्टर परेड के दौरान मारे गए प्रदर्शनकारी नवरीत के घर जाएंगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एएनआई से कहा- "हमें जानकारी मिली कि नवरीत की ट्रैक्टर रैली के दौरान मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी रामपुर में आज उनके परिवार वालों से मुलाक़ात करेंगी."

नवरीत उत्तर प्रदेश में रामपुर ज़िले के बिलासपुर के गांव डिबडिबा के रहने वाले थे.

दिल्ली के आईटीओ इलाक़े में उनकी मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने गोली लगने से मौत होने का आरोप लगाया था.

लेकिन पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में वो मारे गए. इससे जुड़ी सीसीटीवी फ़ुटेज भी जारी की जा चुकी है.

नवरीत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से आए थे और किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गए थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट