ताजा खबर

तात्यापारा में महापौर का विरोध, प्रफुल्ल विश्वकर्मा हिरासत में, बाद में छूटे
03-Feb-2021 6:06 PM
तात्यापारा में महापौर का विरोध, प्रफुल्ल विश्वकर्मा हिरासत में, बाद में छूटे

रायपुर, 3 फरवरी। तात्यापारा में महापौर एजाज ढेबर के कार्यक्रम का विरोध करना पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा को भारी पड़ गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक थाने का घेराव किया।

ढेबर आज दोपहर कार्यक्रम में तात्यापारा पहुंचे थे तभी पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा वहां पहुंचे, वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू दिया। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना था कि वे महापौर को ज्ञापन देने पहुंचे थे।

पुलिस वहां पहुंची और प्रफुल्ल को हिरासत में ले लिया। बाद में शहर जिला अध्यक्ष श्री चंद सुन्दरानी के नेतृत्व में कार्यकर्त वहां पहुंचे, और वहां धरने पर बैठ गए। बाद में प्रफुल्ल को छोड़ दिया गया। 


अन्य पोस्ट