ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। गंज थाना क्षेत्र में एक होटल के सामने ठेला लगाने को लेकर विवाद के चलते भाजपा नेता संदीप जंघेल पर धारदार चाकू से हमला कर दिया गया। उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
दूसरी तरफ विवाद के चलते बाबू जंघेल पर चाकू मारने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ भी नहीं बता पा रही है। गंज पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर फिलहाल ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। घायल भी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद बाकी सभी जानकारी सामने आएगी।
उल्लेखनीय है कि रायपुर में इसके पहले भी चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है और कुछ की जान भी चली गई है।


