ताजा खबर

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जल्द
03-Feb-2021 2:10 PM
किसानों के समर्थन में कांग्रेस  का चरणबद्ध आंदोलन जल्द

माहभर होंगे सम्मेलन, पदयात्राएं भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी।
कांग्रेस द्वारा दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में ब्लॉक व जिला स्तर पर जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के दौरान माहभर कई जगहों से पदयात्राएं निकाल किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। आखिर में राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीख जल्द ही तय की जाएगी। 

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रमुख, पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों के किसान पिछले करीब दो महीने से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर संघर्षरत् हैं। वे सभी अपनी खेती, जीवन और आजीविका को बचाए रखने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। किसान संगठनों के अनुसार यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए 155 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में किसानों के मुद्दे पर जांच की मांग करते हुए पूरे देश में प्रदेश, जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसान सम्मेलन और पदयात्राएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में किसानों के समर्थन में आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

रायपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन की तैयारी 
श्री त्रिवेदी ने बताया कि शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक दिवसीय सम्मेलन एवं पत्रकारवार्ताएं 10 फरवरी के पहले आयोजित किया जाएगा। हर ब्लाक में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता यह कॉन्फ्रेंस लेंगे। जिला स्तरीय पदयात्राएं 20 फरवरी के पूर्व निकाली जाएगी। ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन के बाद जिलों में 20 फरवरी के पूर्व 10 से 20 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं निकाली जाएगी। पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस द्वारा  पदाधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन 28 फरवरी के पहले आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन एवं जिला स्तरीय पदयात्राओं के बाद राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी तारीख अलग से जारी की जाएगी।
 

 


अन्य पोस्ट