ताजा खबर

लॉकडाउन के कारण नहीं हुआ था पोस्टमार्टम, हत्या की आशंका में अब 4 महीने बाद खुदवाई गई महिला की कब्र
03-Feb-2021 10:09 AM
लॉकडाउन के कारण नहीं हुआ था पोस्टमार्टम, हत्या की आशंका में अब 4 महीने बाद खुदवाई गई महिला की कब्र

-देवेश त्‍यागी

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पुलिस थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत लॉक डाउन अवधि के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी थी, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते महिला का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की थी, जिस पर अब जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर मृतक महिला का शव कब्र से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. बता दें कि मौहल्ला चब्रदारान निवासी फरहाना की शादी शाहिद नाम के युवक के साथ हुई थी. लगभग चार माह पूर्व लॉकडाउन के दौरान फरहाना की संदिग्ध मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुरालियों ने उसके शव को दफना दिया था.

फरहाना की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया था. उस समय मायके और ससुराल पक्ष ने बीमारी के चलते मौत बताकर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था. बाद में फरहाना के भाई को कहीं से जानकारी मिली कि फरहाना की उसके ससुराल वालों ने हत्या की है, जिसके बाद उसने कुतुबशेर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. पुलिस ने जब फरहाना के परिजनों की नहीं सुनी तो उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर सहारनपुर पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा. शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था ऐसे में केस कमजोर पड़ रहा था. इसी को देखते हुए फरहाना के परिजन जिलाधिकारी के पास पहुंचे और जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया.

मौत के कारणों का लगाएंगे पता
अब जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश पर पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. कुतुबशेर थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं कुतुबशेर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को कब्र को खुदवाकर शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
------


अन्य पोस्ट