ताजा खबर

रिटायर एसबीआई अफसर से लाखों की ठगी, दिल्ली में दो गिरफ्तार
02-Feb-2021 5:11 PM
रिटायर एसबीआई अफसर से लाखों  की ठगी, दिल्ली में दो गिरफ्तार

दस्तावेज समेत एक लाख नगदी जब्त 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी।
कर्मचारी बीमा ग्रुप इंश्योरेंस राशि भुगतान के नाम पर राजधानी रायपुर के एक रिटायर एसबीआई अफसर से लाखों की ठगी के दो आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से डेबिट कार्ड, चेकबुक,पेन कार्ड आदि समेत एक लाख नगद जब्त भी किया है। दोनों आरोपियों को दिल्ली से ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है, जांच जारी है। 
गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेन्द्र कुमार महतो (24) व प्रेम कुमार साव (30) दोनों बिहार शामिल हैं। बताया गया कि दोनों वर्तमान में क्रमश: न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली व प्रेम सूरजपुर नोएडा में रहकर रिटायर अधिकारियों-कर्मचारियों को कर्मचारी बीमा गु्रप इंश्योरेंस भुगतान के नाम पर उनके साथ लाखों की ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि शुकवारी बाजार गुढिय़ारी निवासी रिटायर एसबीआई अफसर ज्ञान सिंह साहू के मोबाइल पर तीन अलग-अलग लोगों ने फोन कर अपना नाम रोहन सिंह गहरवाल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी एवं आरडी सेठी होना बताया। तीनों ने स्वयं को भविष्य निधि कार्यालय न्यू दिल्ली का अधिकारी होना भी बताया और उसे ग्रुप इंश्योरेंस की राशि करीब 13 लाख भुगतान करने का झांसा दिया। इस दौरान तीनों ने रिटायर अफसर से किश्तों में 2 लाख 58 हजार 398 रूपये जमा करा ठगी कर ली। 
रिटायर अफसर की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने ठगी मामला दर्जकर जांच शुरू की। इस दौरान दो आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 डेबिट कार्ड, 7 चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5 मोबाईल फोन, मतदाता परिचय पत्र, स्पाईप मशीन, डायरी समेत एक लाख नगद जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने दिल्ली में एक हाईटेक कॉल सेंटर बना रखा था। वे अपनी पहचान छिपाने स्थानीय लोगों से बातचीत व मेल-मिलाप नहीं करते थे। ठगी के लिए अलग-अलग नाम एवं मोबाईल नंबरों का उपयोग करते थे। दोनों के मोबाईल नंबर, बैंक खाता तथा पता पूर्ण रूप से फर्जी रहते थे और ठगी के लिए किसी भी मोबाईल नंबर का एक ही बार उपयोग करते थे। 
 


अन्य पोस्ट