ताजा खबर

डंपर की ठोकर से दो युवकों की मौत
02-Feb-2021 4:33 PM
डंपर की ठोकर से दो युवकों की मौत

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी।
तेज रफ्तार डंपर ने आज दोपहर टाटीबंध से आगे स्कूटी सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। आमानाका पुलिस मामला दर्जकर जांच में लगी है। फिलहाल फरार डंपर चालक का पता नहीं चल पाया है। 
पुलिस के मुताबिक जयहिंद चौक राजातालाब के रहने वाले दो युवक प्रदीप उर्फ राजा (22) व असलम (21) आज दोपहर एक स्कूटी में सवार होकर भिलाई की ओर जा रहे थे, तभी टाटीबंध के आगे तेज रफ्तार एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 
दूसरी तरफ घटना के बाद लोगों की भीड़ शुरू हो गई और मौके का फायदा उठाकर डंपर चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। आमानाका पुलिस मामला दर्जकर घटना की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि दोनों मृतक रायपुर राजातालाब के रहने वाले थे। दोनों के संबंध में और ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच करते हुए डंपर और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। 
 

 


अन्य पोस्ट