ताजा खबर
-शरद पाण्डेय
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में भारत माला प्रोजेेक्ट के तहत वर्ष 2022 में 11000 किमी. हाईवे निर्माण की घोषणा की है. सड़क परिवहन और हाईवे के निर्माण लिए 108230 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इस बार रेलवे की तुलना में थोड़ा अधिक बजट आवंटित किया गया है. रेलवे को 107100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
वित्त मंत्री ने बताया कि 3.3 लाख करोड़ की लागत से 13000 किमी. से अधिक लंबी सड़कों का भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 5.35 करोड़ रुपए का ठेका पहले ही दिया जा चुका है, जिसमें 3800 किमी. सड़क का निर्माण भी हो चुका है. अगले वर्ष मार्च 2022 तक 8500 किमी. का ठेका और दिया जाएगा. साथ ही 11 हजार किमी. का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.
इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक हर दिन औसतन 28.56 किमी. सड़क का निर्माण किया गया, जो पिछले वर्ष मार्च तक 28 किमी. था. इस साल आठ से 18 जनवरी तक देश में 547 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है.


