ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 1 फरवरी। संजीवनी एक्सप्रेस 108 गंभीर रूप से पीडि़त मरीज को लेने पहुंची, मालूम पड़ा कि गाड़ी 1 किमी अंदर नहीं जा सकती, फिर गाड़ी के ईएमटी और पायलट खाट पर 1 किमी तक पैदल उसे गाड़ी तक लेकर आये और फिर 108 में लाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
संजीवनी 108 की सेवा अपने नाम के अनुरूप संजीवनी की भूमिका निभा रही है। स्थिति-परिस्थिति कैसे भी हो, इन स्वास्थ्य कर्मियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है- मरीज का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जल्द से जल्द हॉस्पिटल तक पहुंचाना।
ऐसा ही एक मामला सोमवार को मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम धनहर में देखने को मिला, जहां 108 की टीम ने तेज बुखार और रक्तस्त्राव से जूझ रही कजलंती बाई को रोड नहीं होने पर 1 किलोमीटर तक खाट से लेकर एम्बुलेंस तक लाए और प्राथमिक उपचार कर हॉस्पिटल पहुंचाया।
इससे पहले परिजनों ने सुबह तकरीबन 7.51 बजे 108 को कजलंती बाई के तबियत खराब होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट राम भारती और ईएमटी राहुल साहू तुरंत ही धनहर पहुंचे। पहुंचने के पश्चात दोनों ने देखा कि आगे का मार्ग पगडंडी वाला है और एम्बुलेंस का घर तक जाना संभव नहीं है। ऐसे में दोनों महिला के घर पहुंचे और उन्हें खाट के सहारे एक किलोमीटर पैदल चलकर लाये। इसके पश्चात बेहतर उपचार के लिए महिला को पीएचसी केल्हारी में एडमिट कराया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।


