ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 फरवरी। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या के फरार आरोपी को ओडिशा के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार पिछले 23 जनवरी को रंजन कुमार मुदूली निवासी तोरा थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ ओडिशा वर्तमान निवासी बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस शाखा सराईपाली ने चौकी बलौदा आकर गुम इंसान दर्ज करवाया था कि उसका ऑफिस का एक कर्मचारी शमशीर अली पिता सैयद अली (32) वर्ष निवासी बसना 23 जनवरी से लापता हो गया है। उससे मोबाइल से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। मामले में चौकी बलौदा थाना सराईपाली में गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया था।
जांच के दौरान शमशीर अली का शव ग्राम कसडोल के पास सस्थित जंगल के नर्सरी के पास पाया गया। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि गजाधर साहू ने पैसा वसूली को लेकर शमशीर अली की धारदार हथियार एवं पत्थर से मारकर हत्या की है। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले में धारा 302 का अपराध दर्ज कर पुलिस अलग अलग टीम बनाकर फरार आरोपी का तलाश कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर घटना के सात दिन बाद आज एक फरवरी को सीमावर्ती क्षेत्र ओडिशा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी वीणा यादव चौकी प्रभारी बलौदा जितेंद्र कुमार विजयवार एवं थाना सरायपाली बलौदा स्टाफ का योगदान रहा ।


