ताजा खबर

बजट-2021 : निर्मला सीतारमण के भाषण में क्या रहा ख़ास
01-Feb-2021 1:40 PM
बजट-2021 : निर्मला सीतारमण के भाषण में क्या रहा ख़ास

बजट-2021 में निर्मला सीतारमण के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव

इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल इंडस्ट्री देश के भीतर बहुत तेज़ी से बढ़ा है. कुछ छूट समाप्त की जा रही है. इसके कुछ पुर्जों को कर के दायरे में लाया जाएगा.

लोहा और इस्पात की कीमतों में वृद्धि से कई क्षेत्रों को कठिनाई हुई है. इसमें लगने वाली कई ड्यूटी में रियायत की घोषणा करती हूं. कुछ इस्पात और एडीडी और सीबीडी पर रियायतों को समाप्त किया जा रहा है.

कपड़े संबंधित प्रस्तावः नायलॉन चिप, नायलॉन फाइबर पर बीसीडी को घटाकर 5 फ़ीसद किया जा रहा है. इसमें केमिकल्स से जुड़ी व्यवस्था को भी सुधारा जा रहा है.

गोल्ड और सिल्वरः देश में सोने और चांदी की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. सरकार इसकी ड्यूटी में कमी लाने जा रही है.

ऑटो पार्ट में कैपिटल इक्युप्मेंटः टनल बोरिंग मशीन पर छूट को समाप्त किया जा रहा है. एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

1 अक्तूबर 2021 से संशोधित कस्टम ड्यूटी
जीएसटी को चार साल हो गए हैं उसे आसान करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. मासिक भुगतान, इनपुट, पहले से भरे हुए जीएसटीएन, क्षमता बढ़ाई गई, एआई की व्यवस्था से कर चोरी करने वालों को पकड़ा जा रहा है, कुछ महीनों में बहुत उगाही हुई है.

काउंसिल के अध्यक्ष के नाते मैं आश्वसान देती हूं कि इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा. हमने कस्टम ड्यूटी की व्यवस्था में कई फेरबदल किए हैं.

80 योजनाओं की उपयोगिता जो खत्म हो गई थी उन्हें हटाया गया है. 400 से अधिक पुरानी छूट की समीक्षा की जाएगी. 1 अक्तूबर 2021 से संशोधित कस्टम ड्यूटी लाई जाएगी.

सेंसेक्स में उछाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2021-22 पेश करने के साथ ही बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार दोपहर क़रीब 1,000 अंकों की बढ़त देखी गई.

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.54 पॉइंट्स या 2.01 फ़ीसद की बढ़त के साथ 47,215.31 अंकों पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ़्टी 260.05 अंकों या 1.91 फ़ीसद की बढ़त के साथ 13,894.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एमऐंडएम और एसबीआई में उछाल देखा गया. वहीं डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के ज़रिए विकास को बढ़ाने के लिए 2020-21 के दौरान पूंजीगत व्यय को 34.5 फ़ीसद बढ़ाकर 5.55 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है. वहीं सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक में 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेगी.

तीन सालों में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किए जाएं. इसके साथ ही 3 वर्षों की अवधि में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे.

केंद्रीय वित्त मंत्री का एलान, शुरू होगा हाइड्रोजन एनर्जी मिशन
केंद्रीय वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकेगा.

बजट में वायु प्रदूषण को लेकर क्या कहा गया?
साल 2019 में वायु प्रदूषण की वजह से भारत में 16 लाख लोगों की मौत हुई. इस बजट में वायु प्रदूषण को लेकर क्या कहा गया?

एनर्जी सेक्टर में नया फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा: केंद्रीय वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में एक फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं को एक से ज़्यादा आपूर्तिकर्ता कंपनी में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा.

देश में सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में निजी क्षेत्र की साझेदारी के साथ सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही लद्दाख में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.

8 करोड़ परिवार को लाभ देने वाली उज्जवला स्कीम जारी रहेगी. 1 करोड़ और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में हम अगले तीन सालों में 100 और ज़िलों को जोड़ेंगे. गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को जम्मू कश्मीर तक पहुंचाया जाएगा.

किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार कायमः निर्मला सीतारमण
सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है.

धान की ख़रीद पर 2013-14 में 63 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख 45 हज़ार करोड़ किया जा चुका है. इस वर्ष ये आंकड़ा 72 हज़ार करोड़ तक पहुंच सकता है. 1.2 करोड़ किसानों को इससे बीते वर्ष लाभ हुआ था, इस वर्ष इससे 1.5 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं.

गेहूं पर सरकार ने 33 हज़ार करोड़ रुपये 2013-14 में खर्च किए गए थे. 2019 में 63 हज़ार करोड़ रुपये और अब यह 75 हज़ार करोड़ रुपये हो गई है. 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका लाभ मिला है.

बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश 49% से बढ़कर 74% किया जाएगा : निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि बीमा कंपनियों में FDI को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने ये भी कहा है कि उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे.

साल 2021 - 22 में आएगा एलआईसी का आईपीओ : निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि "साल 2021 - 22 में जीवन बीमा निगम का आईपीओ लेकर आया जाएगा जिसके लिए हम इसी सत्र में ज़रूरी संशोधन कर रहे हैं."

राज्य सरकारों के उपक्रम के विनिवेश की अनुमति दी जाएगी
* डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को 1 लाख से बढ़ा कर 5 लाख किया गया था. इसके लिए 1961 के क़ानून में संशोधन का प्रस्ताव लाउंगी. इससे उन बैंकों के जमाकर्ताओं को लाभ होगा जो अभी तनाव में हैं.

* वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ का आवंटन

* रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ का प्रस्ताव. नैशनल रेल प्लान 2030 तैयार है. इसमें मेक इन इंडिया पर फ़ोकस है. वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून 2022 तक तैयार हो जाएगा.

* सडक़ परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान है.

* डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को 1 लाख से बढ़ा कर 5 लाख किया गया था. इसके लिए 1961 के क़ानून में संशोधन का प्रस्ताव लाउंगी. इससे उन बैंकों के जमाकर्ताओं को लाभ होगा जो अभी तनाव में हैं.

* आत्मनिर्भर योजना के तहत कई घोषणाएं की गई थी. सरकार ने इस नीति को अनुमति दे दी है. इससे पीएसयू में विनिवेश का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. इस दिशा में लागू की जाने वाली नीति इस बजट में दी गई है. राज्य सरकारों को भी उनके उपक्रम में विनिवेश की अनुमति दी जाएगी.

हेल्थ सेक्टर पर 2.23 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि साल 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि "साल 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं. अगर आगे भी ज़रूरत पड़ती है तो वह फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं."

पश्चिम बंगाल में सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 25 हज़ार करोड़: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में 25000 करोड़ रुपये की लागत से 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा.

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना पर खर्च होगा 64,180 करोड़ रुपये
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा है, "केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा."

जल जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि "जल जीवन मिशन (शहरी) लॉन्च किया जाएगा, इसका उद्देश्य 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों को सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है."

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 - 22 का आम बजट पेश किया.
स्वास्थ्य बजट में 137% की बढ़ोतरी, 2,23, 846 करोड़ का प्रस्तावित आवंटन किया गया.
बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़कर 74% की जाएगी.
भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ साल 2021 - 22 में आएगा.
75 वर्ष और इससे ज़्यादा उम्र के लोगों को आयकर रिटर्न भरने से छूट दी जाएगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट