ताजा खबर

ओवरटेक के फेर में गैस टैंकर पलटा
01-Feb-2021 1:33 PM
ओवरटेक के फेर में गैस टैंकर पलटा

एक किमी के दायरे को पुलिस ने किया सील

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
नेशनल हाईवे इंदामरा के समीप आज सुबह करीब 7 बजे एक अज्ञात कंटेनर द्वारा ओवरटेक के चलते गैस से भरी टैंकर सड़क में पलट गई। इस घटना से चालक के गर्दन और पैर में हल्की चोंट आई है। वहीं गैस भरी टैंकर पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे में एक किमी के दायरे को सील कर दिया था। जिससे नेशनल हाईवे में जाम के हालात भी बने रहे। इधर आसपास के ग्रामीणों में गैस भरी टैंकर पलटने को लेकर दहशत भी व्याप्त था। दमकल कर्मियों ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पानी डाला।

इधर गैस भरी टैंकर के चालक अख्तर ने बताया कि वह कर्नाटक के बीजापुर से गैस लेकर रायपुर जा रहा था। इसी दौरान आज सुबह करीबन 7 बजे एक अज्ञात कंटेनर द्वारा ओवरटेक किया गया। जिससे उसके गाड़ी के पहिये अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। इस घटना के दौरान वह और उसका कंडेक्टर वाहन में सवार थे। हादसे में चालक अख्तर के गर्दन और पैर में चोंट लगी है। घटना के बाद नेशनल हाईवे में दहशत का माहौल भी निर्मित रहा। वहीं पुलिस भी नेशनल हाईवे में अलर्ट नजर आई।


अन्य पोस्ट