ताजा खबर

ट्रकों की टक्कर, 2 मौतें
31-Jan-2021 4:28 PM
ट्रकों की टक्कर, 2 मौतें

सीएम की सभा में शामिल होने जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरे दो ट्रकें आपस में टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत कुआकोण्डा अस्पताल में हुई। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक कुआकोण्डा थाना के समीप अन्य ट्रक से टकराते हुये वनोपज नाका के सामने स्थित दुकान में घुस गया। दोनों ट्रकों में मिलाकर करीब 80 लोग सवार थे, हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोगों के घायल हुये है। 

प्रशासन के अधिकारियों ने हादसे का समाचार मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया और घायलों को यथासंभव उपचार मुहैया कराने की व्यवस्था की। इस हादसे में ट्रक ने दुकान को बड़ी क्षति पहुंचाई। घटना के दौरान दुकान में दुकानदार मौजूद नहीं थे, अन्यथा जान-माल की क्षति में इजाफा हो सकता था।

 


अन्य पोस्ट