ताजा खबर

मां-बेटी की हत्या, पति-नंदोई समेत 3 बंदी
31-Jan-2021 1:24 PM
मां-बेटी की हत्या, पति-नंदोई समेत 3 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
पूर्व वन मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और पोती की बीती देर रात यहां खम्हारडीह में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस, मृतिका के पति-नंदोई समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। दरवाजा बाहर से बंद कर फरार की तलाश जारी है। 

एएसपी लखन पटले का कहना है कि मां-बेटी की हत्या की बारीकी से जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतिका के नंदोई डॉक्टर आनंद और उसके साथी दीपक के अलावा उसका पति तरुण घृतलहरे हिरासत में ले लिया गया है। घटना को लेकर तीनों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, जांच जारी है। 
जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह सतनामी चौक स्थित एक मकान में बीती देर रात नेहा धृतलहरे (30) और उसकी पुत्री अनन्या (9)का शव बरामद किया गया। दोनों का शव डबल बेड के नीचे पड़ा हुआ था। मृतका का भाई जब घर पहुंचा तो उसे घर का दरवाजा बंद मिला। खम्हारडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा खोला, तो पूजा कमरे में नंदोई डॉ. आनंद राय और उसका साथी दीपक शतोड़े छिपे पाए गए। 

बताया गया कि दोनों युवकों से मृतिका के भाई ने अपनी बहन नेहा व भांजी पीहू उर्फ अनन्या के बारे में पूछा पर दोनों घबराकर कुछ भी बताने से बचते रहे। घर का सामान बिखरे होने पर एक और कमरे को खोलकर देखा गया तो यहां नेहा और उसकी पुत्री का शव पड़ा हुआ था। दोनों के शरीर और गले में चोट के निशान पाए गए हंै, पुलिस को संदेह है कि हत्या से पहले मृतकों का आरोपियों से संघर्ष भी हुआ होगा। पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर मृतिका के एक और नंदोई का नाम सामने आ रहा है, और पुलिस उसकी तलाश में लगी है। हत्या की वजह फिलहाल संपत्ति विवाद माना जा रहा है। 

मृतिका का पति गांव में था
मृतका का पति तरुण धृतलहरे ने पुलिस पूछताछ ने बताया कि घर में पैसों की जरूरत होने पर वह अपने गांव चला गया था। पत्नी का फोन बंद था। ऐसे में वह तुरंत गांव से अपनी बाइक लेकर यहां घर पहुंचा। उसने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही उसने अपनी पुत्री अनन्या उर्फ पीहू का जन्मदिन मनाया गया था। 
 

 


अन्य पोस्ट