ताजा खबर
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर में कहा गया है कि शुक्रवार शाम इसराइली दूतावास के बाहर हुए धमाके में शक़ की सुई उन 182 लोगों की ओर घूम रही है जो धमाके से ठीक दो घंटे पहले रास्ते से गुजरे थे.
ख़बर में कहा गया है कि शुक्रवार को दोपहर 3.10 बजे से शाम 5.10 बजे तक कुल 61 लोग सड़क के एक तरफ़ से पैदल गुजरे, जबकि दूसरी तरफ़ से इसी अवधि के दौरान 121 लोगों का आना-जाना हुआ.
पुलिस को संदेह है कि सड़क के दोनों ओर धमाके से दो घंटे पहले गुजरे इन 121 लोगों में से ही किसी का धमाके में हाथ हो सकता है.
जाँच अधिकारियों का मानना है कि पैदल गुजरे इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने पेड़ के नीचे विस्फोटक उपकरण रखा होगा, क्योंकि इस दौरान कोई संदिग्ध वाहन उस जगह पर नहीं रूका था.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धमाके की जगह के नज़दीक 7000 से अधिक सेल फ़ोन एक्टिव थे और अब उनमें से ऐसे नंबरों पर ध्यान दिया जा रहा है जिनकी सिम हाल ही में ख़रीदी गई हो या जिनका संबंध भारत से बाहर किसी देश से हो सकता है. (bbc.com)


