ताजा खबर

फरार भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय पर ईनाम घोषित
30-Jan-2021 6:03 PM
फरार भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय पर ईनाम घोषित

देवेंद्र पांडेय


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 30 जनवरी। भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय को पुलिस ने फरार घोषित कर पांच हजार का ईनाम घोषित किया है। लंबे समय से फरार चल रहे देवेंद्र पांडेय एक वक्त में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेहद करीबी कहे जाते थे, लेकिन पिछले दिनों ननकी राम के बेटे से विवाद के बाद पूर्व गृहमंत्री खुलकर देवेंद्र पांडेय के विरोध में आ गये। जिस मामले में  पांडेय फरार चल रहे हैं वो सहकारी समिति के घोटाले से जुड़ा है।

उरगा थाना के सोहागपुर धान खरीदी केंद्र में वर्ष 2012 में फर्जी तरीके से धान खरीदी बताकर शासन को डेढ़ करोड़ रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी थी। मामले का खुलासा होने पर धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को पुलिस ने आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था। लेकिन न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान इस पूरे फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड भाजपा नेता देवेंद्र पांडे की अहम भूमिका पाई गयी। जिस पर न्यायालय ने जनवरी 2020 मेें देवेंद्र पांडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया था।
 
न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लगातार भाजपा नेता देवेंद्र पांडे की तलाश कर रही थी, लेकिन कोरोना काल में कोरोना का बहाना बनाकर देवेंद्र पांडे पुलिस को गुमराह करते रहे। कई नोटिसों के बाद भी जब देवेंद्र पांडे पुलिस थाना नहीं पहुंचे, तब पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन समय रहते भाजपा नेता देवेंद्र पांडे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। लिहाजा कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने फरार चल रहे देवेंद्र पांडे पर पांच हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है।


अन्य पोस्ट