ताजा खबर
सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा में 44 लोगों की गिरफ़्तारी
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनमें से एक अलीपुर थाने के एसएचओ पर तलवार से हमले के मामले का अभियुक्त भी है.
बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा ने पुष्टि की है कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उन पर दंगे भड़काने और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है.
दिल्ली की सीमा से लगे अलग-अलग प्रदर्शन स्थल पर कैसा है माहौल
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन पर सवाल उठने लगे थे.
हालांकि, किसान नेता लगातार दावा करते रहे हैं कि ये उनके आंदोलन को कमज़ोर करने की साज़िश थी.
इस बीच किसान आंदोलन पर रणनीति के लिए शुक्रवार को मुज़फ़्फरनगर में महापंचायत भी हुई और सिंघु बॉर्डर पर हिंसा की तस्वीरें भी सामने आईं.
प्रशासन की ओर से सभी प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही किसान नेताओं से बात करके प्रदर्शन स्थल खाली कराने की भी कोशिश की जा रही है.
दिल्ली के अलग-अलग आंदोलन स्थलों पर क्या है मौजूदा हाल...
सिंघु बॉर्डर
सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
टिकरी बॉर्डर
टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
गाज़ीपुर बॉर्डर पर वापस जुट रहे हैं किसान, युवा प्रदर्शनकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद
किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का लौटना जारी है.
गुरुवार रात को गाज़ीपुर बॉर्डर के उनके एक भावुक वीडियो से ना सिर्फ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बल्कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों में भी आंदोलन के लिए एक नई ऊर्जा देखने को मिली है.
कृषि क़ानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान आज मनाएंगे सद्भावना दिवस
केंद्र सरकार के लाए कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान बीते दो महीने से अधिक समय से डटे हुए हैं.
किसानों का आंदोलन मुख्य रूप से दिल्ली से लगे सिंघु बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर जारी है.
प्रदर्शन में शामिल नेता आज 30 जनवरी को सद्भावना दिवस मनाएंगे.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने किसान नेता अमरजीत सिंह के हवाले से ख़बर दी है कि आज सभी किसान नेता भूख हड़ताल करेंगे. यह भूख हड़ताल सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.
किसान नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि यह किसान आंदोलन देश के लोगों का है. (bbc.com)


