ताजा खबर
photo from ANI
मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर ट्रक और बस की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 15 लोग घायल हैं.
कुछ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है जिन्हें मुरादाबाद के बाहर के अस्पताल रेफ़र किया गया है. यह हादसा सुबह क़रीब सवा आठ बजे थाना कुंदरकी इलाक़े के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है.
हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है.
एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने बीबीसी को बताया कि हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है और 15 से अधिक लोग घायल हैं.
कैसे हुआ हादसा
शुरुआती तौर पर ऐसा माना जा रहा था कोहरे और धुंध के कारण ट्रक और बस की टक्कर हुई होगी लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि हादसा ओवर-टेकिंग के दौरान हुआ.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया कि ट्रक ने पहले भी तीन बार बस को ओवर टेक करने की कोशिश की थी. ओवर टेक करने के कारण ही यह हादसा हुआ.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के लिए गहरा शोक व्यक्त किया है.
उत्तर प्रदेश सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देख रहा है.
उन्होंने बताया कि घायलों के समुचित इलाज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दे दिये गए हैं.
सरकार की ओर से सभी घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा मृतकों के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गई है.
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आगरा हाइवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला है. यहां बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है, जिसमें बस में सवार 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत की खबर थी. लेकिन कुछ समय बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, बस में सवार करीब 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं, राहत बचाव कार्य चल रहा है. मुरादाबाद शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया की ये घटना है.
उधर, इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को जाने का निर्देश दिया है. सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. डीएम, एसएपी और सीएमओ मौके पर पहुंच रहे हैं.
अलग-अलग हादसों में 3 की मौत
मुरादाबाद में इससे पहले अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगो की मौत हो गई. थाना कटघर क्षेत्र में बाईक सवार को डंपर ने रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं थाना छजलैट क्षेत्र में साइकिल सवार बुज़ुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में उसकी भी जान चली गई. इसके अलावा थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार सवार युवक की मौत हो गई. (bbc.com)


