ताजा खबर

पुलवामा में दो आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 एके-47 बरामद
30-Jan-2021 11:01 AM
पुलवामा में दो आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 एके-47 बरामद

(Photo:IANS/Nissar Malik)


श्रीनगर, 30 जनवरी| दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो सशस्त्र आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ ललहार इलाके में शुक्रवार देर शाम मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद हुए हैं।

मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों के गुप्त ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आतंकवादियों ने अपने-अपने एक-47 राइफल के साथ पुलिस व सुरक्षा बलों के समक्ष सरेंडर कर दिया। इनमें से एक आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट