ताजा खबर

आदिवासियों पर दर्ज प्रकरण वापिस होंगे, पीएचक्यू में बैठक जारी
29-Jan-2021 2:27 PM
आदिवासियों पर दर्ज प्रकरण वापिस होंगे, पीएचक्यू में बैठक जारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज प्रकरण जल्द ही वापिस होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी आज इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में बस्तर रेंज के पुलिस अफसरों की बैठक ले रहे हैं। करीब दो घंटे से चल रही बैठक में आदिवासियों पर दर्ज प्रकरण वापसी को लेकर चर्चा चल रही है।
बैठक में बताया गया कि आदिवासियों पर दर्ज प्रकरण वापसी को लेकर सभी जिलों में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। डीजीपी ने स्पीडी ट्रायल के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन प्रकरणों को लेकर सभी जिलों की जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट