ताजा खबर
फ्रांस में कोरोना के 23,770 नए मामलों की पहचान, 348 नई मौतें
29-Jan-2021 11:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पेरिस, 29 जनवरी| फ्रांस के पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि यहां कोविड-19 के 23,770 नए मामले और अस्पतालों में 348 नई मौतें दर्ज हुई हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की 3,130,629 संख्या दर्ज हुई हैं और कोविड से हुई मौतों की संख्या 74,800 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यहां जब से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अब तक 1,349,517 लोगों को इंजेक्शन लग चुका है, जिसमें से बीते 24 घंटे में 117,734 लोगों का टीकाकरण हुआ है।
इले-द-फ्रांस, हाउट्स-द-फ्रांस और बोरगोग्न-फ्रेंच-कॉमे जैसे फ्रांसीसी क्षेत्रों ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ पहली इंजेक्शन के लिए अपॉइंटमेंट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है क्योंकि फाइजर की खुराकों की आपूर्ति में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


