ताजा खबर

गाज़ीपुर बॉर्डर: ट्रॉली के बजाय सड़कों पर ही सोए किसान
29-Jan-2021 9:11 AM
गाज़ीपुर बॉर्डर: ट्रॉली के बजाय सड़कों पर ही सोए किसान

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैट अपने समर्थकों के साथ ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं.

गुरुवार देर रात संवाददाताओं से बातचीत में राकेश टिकैट ने कहा है कि किसान अपने ट्रैक्टरों से वापस आएंगे. उन्होंने फिर दोहराया कि वो अपने समर्थकों के साथ ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से हटने वाले नहीं है.

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें जो नोटिस दिया है, उस नोटिस का जबाव दिया जाएगा.

इसके बाद से ही बॉर्डर पर किसानों का लौटना शुरू हो गया. गाज़ीपुर बॉर्डर पर कल की रात किसानों ने ट्रॉलियों के बजाय सड़क पर सोकर गुज़ारी.  (bbc.com)


अन्य पोस्ट