ताजा खबर

पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर 2 नक्सल हत्याएं
26-Jan-2021 9:03 AM
पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर 2 नक्सल हत्याएं

'छत्तीसगढ़' संवाददाता प्रदीप मेश्राम द्वारा 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मानपुर के दो अलग अलग अंदरूनी इलाकों में मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। 

बीती रात कोहका कंदाडी में 70 बरस के इंद्रशाही मंडावी, व मोरारपानी मे 20 साल के नौजवान की जान ले ली है। 

बताया गया है कि वारदात के बाद नक्सलियों ने परचे फेंककर पुलिस की मुखबिरी करने पर ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है.


अन्य पोस्ट