ताजा खबर

ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, फायरिंग में दुकानदार घायल
25-Jan-2021 10:25 PM
ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, फायरिंग में दुकानदार घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 25 जनवरी।
उसलापुर नेचर सिटी में आज शाम दुकानदार पर लुटेरों ने तब गोली चला दी जब वे लूट की घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हुए। पूरा जिला इस समय गणतंत्र दिवस के कारण अलर्ट पर है और यह वारदात एक शाम पहले हो गई।

मुंगेली मार्ग पर उसलापुर ओवरब्रिज के आगे नेचर सिटी कॉलोनी है। मुख्य मार्ग पर कॉलोनी की दुकानें हैं। इनमें से एक सतीश्री ज्वैलर्स के पास शाम करीब 7.30 बजे दो बाइक पर सवार होकर 6 लोग पहुंचे। उनमें से तीन नकाबपोशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल निकाली और काउन्टर पर बैठे दुकान के मालिक आलोक सोनी के सामने तान दी। उसने सारे गहने अपने हवाले करने की धमकी दी। इस समय दुकानदार आलोक से साथ उसका साथी आदित्य सोनी भी मौजूद था।

आलोक और आदित्य ने पिस्टल छीनने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। लूट के इरादे से पहुंचे आरोपी बाइक उठाकर भागने लगे। दुकानदार आलोक ने उनका पीछा किया। लुटेरे ने अपनी पिस्टल से तीन राउन्ड फायर कर दिया। इससे आलोक सोनी बुरी तरह जख्मी हो गया। गोलियां उसके कंधे और हाथ में लगी है।

पुलिस का दावा है कि लुटेरे स्थानीय हैं और बहुत जल्दी पकड़ में आ जायेंगे। ज्ञात हो कि पुलिस ने गणतंत्र दिवस के चलते हर चौक-चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट आज शाम से बना रखे हैं। लूट की कोशिश की यह वारदात इसी दौरान हुई है। 


अन्य पोस्ट