ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 जनवरी। नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से करीब बीस किमी दूर चेरपाल और कोटेर गांवों के बीच सोमवार की दोपहर एक ठेकेदार धर्मेंद्र गर्ग ( 40) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह पुलिया निर्माण का काम देखने कोटेर गया था।
सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र पेटी कॉन्ट्रेक्टर था और कोटेर गांव के समीप पुल बनवा रहा था। पुल का काम सात जनवरी को श्षुरू हुआ था। वह काम देखने वहां गया था। दोपहर करीब दो बजे 10 से 12 नक्सली वहां आ धमके और बगैर कुछ बोले कुल्हाड़ी और फरसे से सिर, पेट और गले पर वार किया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां उस वक्त पंद्रह बीस मजदूर काम कर रहे थे। नक्सलियों ने उन्हें भी कुछ नहीं बोला। पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल लाया गया। वह पहले सीएएफ में नौकरी करता था। मूलत: ग्वालियर निवासी मृतक धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी एवं दो पुत्र हैं।


