ताजा खबर

पेट्रोल पंप बंद करने की झूठी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी पंजाब पुलिस
25-Jan-2021 6:15 PM
पेट्रोल पंप बंद करने की झूठी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी पंजाब पुलिस

चंडीगढ़, 25 जनवरी | पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को विफल करने के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सोमवार को कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। खबर को फर्जी बताते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमरदीप सिंह राय ने कहा कि राज्य सरकार ने कभी भी पेट्रोल पंपों को बंद करने का कोई नोटिस जारी नहीं किया।

उन्होंने फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

राय ने कहा कि अनधिकृत पोस्ट को हटाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, साइबर क्राइम सेल अफवाह फैलाने वालों को भी हटा रहा है, जिन्होंने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट