ताजा खबर

माओवादियों से ज्यादा खतरनाक है आरएसएस-दीपक बैज
25-Jan-2021 5:28 PM
माओवादियों से ज्यादा खतरनाक है आरएसएस-दीपक बैज

झीरम घटना को बताया सुपारी किलिंग

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 25 जनवरी।
एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज ने भाजपा व आरएसएस को लेकर एक बड़ा बयान देकर देश-प्रदेश की राजनीति में बहस का एक नया मुद्दा छेड़ दिया है। सांसद ने कहा कि आरएसएस नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है और झीरम की घटना एक सुपारी किलिंग थी। 

पुल और सडक़ निर्माण के विरोध पर कहा कि भाजपा ग्रामीणों को बरगलाकर विरोध प्रदर्शन करवा रही है। 
ज्ञात हो कि सांसद दीपक बैज रविवार को नैमेड़ में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखतिब होते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक आरएसएस है। इतना ही नहीं उन्होंने झीरम घटना को सुपारी किलिंग बताकर उसमें पूर्व सीएम रमन सिंह व उनके मंत्रियों का हाथ होने का आरोप लगाया है। 

सांसद दीपक बैज ने आगे कहा कि एनआईए की जांच रिपोर्ट को केंद्र सरकार राज्य सरकार को नहीं दे रही हैं। बस्तर सांसद के इस बयान के बाद देश प्रदेश की राजनीति में एक नई बहस का मुद्दा छिड़ गया है। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सडक़ पुल व कैम्प खोले जाने का जो ग्रामीण विरोध कर रहे हंै। उसके पीछे भी भाजपा व आरएसएस का हाथ है। वे ग्रामीणों को बरगलाकर विरोध करवा रहे हैं। आरएसएस की शाखाएं हैं, जो यह काम करती है। उन्होंने कहा कि आरएसएस नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है। 

उन्होंने आगे कहा कि अभी झीरम मामले की जांच चल रही है। जांच के अंदर में इसका परिणाम भी सामने आएगा। लेकिन इस मामले में लगातार केंद्र सरकार प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश सरकार एनआईए की जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार से मांग रही है। जिसे केंद्र देना नहीं चाह रही है। कहीं न कहीं केंद्र जांच रिपोर्ट को प्रभावित करना चाह रही है। सांसद ने कहा कि आरोपियों को कितना भी बचाने की कोशिश करे, आने वाले समय लोग बेनकाब होंगे।

37 भाजपाइयों ने थामा हाथ
क्रिकेट स्पर्धा के समापन अवसर पर नैमेड पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के समक्ष 37 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। जिससे पूर्व उन्होंने विजयी टीमों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की।


अन्य पोस्ट