ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी। नए कृषि कानून के विरोध में प्रदेश के दर्जनों किसान आज भिलाई-दुर्ग, महासमुंद समेत अलग-अलग जिलों से टै्रक्टर रैली निकालकर रायपुर पहुंचे। वे सभी यहां भाठागांव नए बस स्टैंड में एकजुट होकर शाम को राजभवन घेरने निकलेंगे।
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से जुड़े दर्जनों किसान सुबह अलग-अलग छोटे-बड़े शहरों से ट्रैक्टर रैली निकालकर यहां भाठागांव रायपुर नए बस स्टैंड में एकजुट होते रहे। दोपहर में महासमुंद, अहिवारा, कुम्हारी, भिलाई-दुर्ग, बेमेतरा, पाटन, धमतरी, कुरूद, मंदिरहसौद, आरंग क्षेत्र के किसान यहां एकजुट हो चुके थे। किसानों का कहना है कि अलग-अलग कई जगहों से किसानों की टै्रक्टर रैली निकली है और वह रायपुर पहुंच रही है। शाम को भाठागांव बस स्टैंड से एक बड़ी टै्रैक्टर रैली निकालकर राजभवन घेराव करेंगे।
किसान नेता संकेत ठाकुर व अन्य का कहना है कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून जब तक वापस नहीं होंगे, तब तक देश में किसान आंदोलन चलता रहेगा। इसीलिए अब केंद्र सरकार के प्रतिनिधि राज्यपाल से मांग की जाएगी कि वह राष्ट्रपति से निवेदन करें कि तीनों कृषि कानून तत्काल निरस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान आंदोलन के तहत देश के पांच सौ से अधिक किसान संगठनों के आव्हान पर टै्रक्टर रैली निकाल सभी राज्यों के राज्यपाल का घेराव किया जा रहा है।


