ताजा खबर

सेंट बैंक फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, लोन दिलाने फर्जी दस्तावेज का आरोप
23-Jan-2021 11:01 AM
सेंट बैंक फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, लोन दिलाने फर्जी दस्तावेज का आरोप

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 23 जनवरी। तारबाहर पुलिस ने सेंट बैंक के फील्ड ऑफिसर अभय दुबे को गिरफ्तार किया है। उस पर 40 लाख रुपये के ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर राजेश सेठ और उनकी पत्नी रजनी सेठ ने शीतला प्रसाद त्रिपाठी और किनेश्वर प्रसाद से फ्लैट दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पीड़ितों का आरोप था कि सेंट बैंक के फील्ड ऑफिसर अभय दुबे के साथ साठगांठ कर उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे। मुख्य आरोपी राजेश सेठ को तारबाहर पुलिस पहले ही नोयेडा से गिरफ्तार कर चुकी है।

 


अन्य पोस्ट