ताजा खबर
कांग्रेस संगठन चुनाव कार्यसमिति में पेश
22-Jan-2021 11:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
दिल्ली में आज सुबह शुरू हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने अपने प्रारंभिक संबोधन के अंत में पार्टी के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल से पार्टी का चुनाव कार्यक्रम पेश करने कहा। यह कार्यक्रम कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री का तैयार किया हुआ है और अब से कुछ देर में संगठन चुनाव की और जानकारी सामने आ जाएगी। सोनिया गांधी ने कहा कि मधुसूदन मिस्त्री की तैयार की हुई रिपोर्ट से चुनाव का कार्यक्रम सामने रखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संगठन से असंतुष्ट चल रहे करीब दो दर्जन नेताओं में से सबसे मुखर कपिल सिब्बल ने दो दिन पहले ही यह मुद्दा सार्वजनिक रूप से उठाया था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने के बाद भी संगठन चुनाव नहीं करवाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


