ताजा खबर

टीम इंडिया जीती तो विराट कोहली बोले, शक करने वाले देखें काबिलियत
19-Jan-2021 5:18 PM
टीम इंडिया जीती तो विराट कोहली बोले, शक करने वाले देखें काबिलियत

गाबा में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कितनी ताक़तवर थी, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज से पहले आख़िरी बार उसकी यहाँ तब शिकस्त हुई थी, जब..

विराट कोहली का जन्म हुए सिर्फ़ 16 दिन हुए थे और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे.

साल था 1988 और महीना था अक्तूबर का. जब वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था.

भारत की जीत क्यों है ख़ास

ये जीत इस मायने में भी ख़ास है कि चार मैचों की सिरीज़ के पहले ही मुक़ाबले में भारतीय टीम का 36 रनों पर पुलिंदा बंध गया था और अब उसने उस मैदान पर 328 रनों का असंभव सा दिख रहा लक्ष्य हासिल किया.

असंभव इसलिए, क्योंकि गाबा के इस मैदान पर चौथी पारी में कोई भी टीम 250 रनों के पार जाने का साहस नहीं दिखा सकी थी.

जीत इसलिए भी ख़ास है कि इसमें शामिल 11 ख़िलाड़ियों में कोहली, बुमराह, शमी, इशांत, जडेजा, अश्विन, भुवनेश्वर जैसे नाम नहीं हैं.

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का ताँता लग गया. हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में इस जीत का उल्लेख कर रहा है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, "क्या जीत है. एडिलेड के बाद जो लोग हमारी क़ाबिलियत पर शक कर रहे थे, वे उठे और देखें."

इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के खिलाड़ियों और प्रबंधन को बधाई दी है.

लोग ये भी कह रहे हैं कि गाबा में क्या नहीं हुआ. भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियाँ हुईं. खिलाड़ियों के शरीर को निशाना बनाया गया, इसके बावजूद वे डटे रहे और जीत हासिल कर ही मैदान से वापस लौटे.

ल्यूक रेडफ़ोर्ड ने ट्वीट किया कि पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सिरीज़ हारने का अफ़सोस नहीं है. तमाम चोटों, नस्लीय टिप्पणियों और नियमित कप्तान नहीं होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी.

नस्लीय टिप्पणियों का भी किया मुक़ाबला
@dharshraman हैंडल से ट्वीट किया गया कि चोटों, नस्लीय टिप्पणियों और स्लेजिंग के बावजूद जिस मज़बूती से भारतीय टीम ने मुक़ाबला किया, इसमें शक नहीं कि ये भारत की सर्वश्रेष्ठ सिरीज़ में से एक होगी.

ऑस्ट्रेलिया में भारत की करारी हार की भविष्यवाणी करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, "बेशक ये सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक है. यहाँ ब्रिटेन में लोग मेरे मुँह पर अंडे मार रहे हैं... लेकिन मुझे अच्छा क्रिकेट देखना पसंद है. और भारत में ये भरपूर है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत भविष्य के सुपरस्टार हैं."

स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट किया कि टेस्ट क्रिकेट का दिल मज़बूती से धड़क रहा है. भारत की ये जीत असाधारण थी सिरीज़ शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया गाबा में 1988 से नहीं हारा था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज ने ट्वीट किया, "टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के साथ! मैं अब भी अपनी भावनाओं को काबू करने की कोशिश कर रही हूँ."

हर्षा भोगले ने लिखा, "ये देखना शानदार है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी लोगों को टेस्ट क्रिकेट की तरफ़ खींच रहे हैं." (bbc.com)


अन्य पोस्ट