ताजा खबर

भूपेश का ट्वीट, हमर लइका मन आस्ट्रेलिया में तिरंगा फहरा दिन...
19-Jan-2021 5:09 PM
भूपेश का ट्वीट, हमर लइका मन आस्ट्रेलिया में तिरंगा फहरा दिन...

रमन ने कहा-इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
क्रिकेट में भारत की जीत पर प्रदेश के नेताओं ने भी बधाई दी है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि हमर लइका मन ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा फहरा दिन। 

श्री बघेल ने आगे ट्वीट किया कि जब जब तिरंगा ऊपर कोती जाथे तब तब मन गरब से भर जथे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया कि जिद है तो जिद है जी! धमाकेदार विजय इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरिज में भारतीय टीम के नए लड़ाकों ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है, पूरे देश को उन पर गर्व है। बहुत-बहुत बधाई।


अन्य पोस्ट