ताजा खबर
कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन अमले की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
18-Jan-2021 6:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 18 जनवरी। कल मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत कुंवारपुर परिक्षेत्र के एक घर के कुएं में तेंदुआ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन अमले ने उसे कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया और एसडीओ की मौजूदगी में आज उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को कुंवारपुर परिक्षेत्र के तिलोली ग्राम के निवासी रामावतार पिता कल्लू राम बैगा ने सूचना दी कि उसके कुएं में एक तेंदुआ मरा पड़ा है। सूचना मिलते ही उपवनमंडलाधिकारी के एस कंवर के निर्देश पर पशु चिकित्साधिकारी जनकपुर, परिक्षेत्र सहायक कुवारपुर और परिसर रक्षक तिलौली को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, जहां मृत तेंदुआ को बाहर निकाला गया, उसके बाद पंचनामा बनाकर उसका पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



