ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार किया गया, और गर्भ ठहरने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया। पीडि़त युवती की शिकायत का खमतराई पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक राजनांदगांव का एक युवक शिवम वर्मा (30) सालभर पहले यहां प्राइवेट नौकरी करने पहुंचा। इस दौरान उसकी शहर की एक युवती से मुलाकात हुई। उसने युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह यहां उसी के घर रहकर नौकरी करते हुए उसके साथ बलात्कार करता रहा। गर्भ ठहरने पर उसने युवती को दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। आखिर में वह नौकरी छोडक़र अपने घर राजनांदगांव चला गया।
बताया गया कि पीडि़त युवती करीब 6 महीने तक उसके वापिस आने का इंतजार करती रही। युवक के वापिस नहीं आने पर बीती रात उसने घटना की शिकायत पुलिस में की। खमतराई पुलिस, बलात्कार का मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि युवक कहां काम करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी जानकारी सामने आएगी।


