ताजा खबर

24 किलो के चार बम मिले, किया निष्क्रिय
15-Jan-2026 2:00 PM
24 किलो के चार बम मिले, किया निष्क्रिय

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 15 जनवरी । बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान कुल 24 किलो के कमांड व प्रेशर आईईडी बरामद कर उन्हें वहीं डिफ्यूज कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मद्देड़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली व बंदेपारा के बीच कच्चे रास्ते पर नक्सलियों द्वारा 10- 10 किलो के दो कमांड आईईडी सीरियल से लगा रखा था, जिसे मद्देड़ थाना व बीडीएस की टीम द्वारा बरामद किया गया। उक्त दोनों आईईडी को सुरक्षा मानकों के तहत बीजापुर बीडीएस की टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया।

वहीं भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कोंडापडग़ु के जंगल मे सर्चिग व डिमाइनिंग अभियान के दौरान कांडलापर्ति कैम्प 2 से सीआरपीएफ 214 बटालियन व जिलाबल की साझा टीम ने 2-2 किलो के दो प्रेशर आईईडी बरामद किए। जिन्हें सीआरपीएफ 214 की बीडीडी टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सर्चिंग के दौरान कोंडापडग़ु क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर गड्ढा में छुपाकर रखे गये 2 सफेद ड्रम भी बरामद किया गया है। जिसमें नक्सलियों द्वारा रसद सामान रखे जाते थे।
 


अन्य पोस्ट