ताजा खबर

भारत सरकार ने राज्यों को लिखा पोल्ट्री की आवाजाही पर रोक न लगाएं
14-Jan-2021 8:55 PM
भारत सरकार ने राज्यों को लिखा पोल्ट्री की आवाजाही पर रोक न लगाएं

रायपुर, 13 जनवरी। भारत सरकार ने राज्यों को भेजे गए एक आदेश में यह सुझाया है कि बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए संक्रमण वाले इलाकों में 10 किलोमीटर के दायरे में ही प्रतिबंध लगाना काफी होगा, पूरे प्रदेश में पोल्ट्री की आवाजाही को प्रतिबंधित करने से अनावश्यक दहशत फैल रही है। 

राज्यों को लिखी गई एक चिट्ठी में भारत सरकार के पशुपालन विभाग ने लिखा है कि देश में 2006 से ही बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें दवाओं से और पक्षियों को मारकर काबू में कर लिया जाता रहा है। इस चिट्ठी में यह लिखा गया है कि दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है कि बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानों में आता हूं।

भारत सरकार ने याद दिलाया है कि उसने पहले भी राज्यों को बार-बार यह लिखा है कि अंडे चिकन या पोल्ट्री से जुड़े दूसरे सामान पर प्रतिबंध सही नहीं है। चिट्ठी में राज्यों को लिखा गया है कि जिन इलाकों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होती है वहां पर 10 किलोमीटर के दायरे में ही प्रतिबंध लगाना प्रतिबंध लगाना काफी होगा।


अन्य पोस्ट