ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। कोरोना वैक्सीन के पहली खेप आज दोपहर फ्लाइट से रायपुर पहुंची। 23 बॉक्स में यह वैक्सीन रखे गए हैं, जिसमें 32 हजार 300 वैक्सीन है। वैक्सीन का वितरण राज्य वैक्सीन भंडार से जिलों को करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि सरकार से चर्चा के बाद वैक्सीन जल्द ही जिलों को भेज दिए जाएंगे। पहले चरण में यहां 16 जनवरी से चिन्हांकित हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाए जाएंगे।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में नए पॉजिटिव अभी भी सामने आ रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या पहले से बहुत कम हो गई है। करीब दर्जनभर जिलों में नए पॉजिटिव के आंकड़े सौ के नीचे आ रहे हैं। सरकार अब यहां टीकाकरण की तैयारी में है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण के लिए 1349 स्थल चिन्हांकित किए गए हैं, जहां कुल दो लाख 67 हजार 399 हेल्थ-केयर वर्करों, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों तथा सशस्त्र बलों को टीके लगाए जाएंगे। इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के लिए 7116 टीकाकरण कर्मियों को चिन्हांकित कर प्रशिक्षण दिया गया है। सभी जिले के 83 जगहों पर कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकों के स्टोरेज के लिए 630 एक्टिव कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस तैयार हैं। साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी बनाए गए हैं। दूसरी तरफ वैक्सीन परिवहन के लिए 1311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं। सीरिंज, नीडल और अन्य संसाधनों के स्टोरेज के लिए प्रदेश भर में 360 ड्राई-स्टोरेज भी बनाए गए हैं। वैक्सीन लॉन्च के पहले दिन 16 जनवरी को यहां के 99 केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे।
जुनेजा-एजाज पहुंचे एयरपोर्ट, स्वागत
माना एयरपोर्ट पर यह वैक्सीन जैसे ही पहुंची, महापौर एजाज ढेबर ने प्रणाम कर उसका स्वागत किया। विधायक कुलदीप जुनेजा भी खुशी जाहिर करते रहे। उनका कहना है कि वैक्सीन आने से हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को अवश्य राहत मिलेगी।


