ताजा खबर

गोबर योजना पर सवाल उठाने सीएम का पलटवार
13-Jan-2021 2:19 PM
गोबर योजना पर सवाल उठाने सीएम का पलटवार

    महिलाओं-युवाओं से चर्चा कर तैयार होगा बजट-भूपेश    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी।
केन्द्र सरकार की 5 रुपये किलो में गोबर खरीदने की योजना पर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये गोबर उन लोगों के मुंह पर पड़ा है, जो छत्तीसगढ़ सरकार की योजना पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार गोबर खरीदना चाहती है, तो यह सिस्टम पूरी दुनिया में सिर्फ छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। एक सवाल के जवाब में श्री बघेल ने कहा कि कोरोनाकाल में प्राथमिकताएं बदली है, और इसको ध्यान में रखकर महिलाओं और युवाओं से चर्चा कर बजट तैयार किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल शिर्डी रवाना हुए हैं, वहां से वे वर्धा जाएंगे, और कांग्रेस के चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 5 रूपए किलो में गोबर खरीदने की योजना पर बघेल ने कहा कि अगर 5 रुपये किलो गोबर वो ले लें तो समितियों को अतिरिक्त 3 रुपये का लाभ हो जाएगा। अब तक 32 लाख टन गोबर खरीदी हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वे अजय चंद्राकर की तरह नहीं बोल सकते कि गोबर को राजकीय चिन्ह बना दिया जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि छत्तीसगढ़ की योजनाओं का अनुसरण करती है तो ये खुशी की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चावल से एथेनाल बनाना चाहिए, अब केन्द्र सरकार कह रही है कि एफसीआई के चावल से एथेनॉल बनाया जाएगा। हालांकि यह योजना अभी तक शुरू नहीं कर पाए हैं लेकिन योजना उनकी है। अब गोबर खरीदने की योजना भी उनकी है अगर केंद्र उसका अनुसरण करती है तो ये छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है।

दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मुफ्त वैक्सीनेशन पर श्री बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने केवल तीन करोड़ लोगों को ही मुफ्त में वैक्सीन देने की बात कही है। इस देश में 135 करोड़ लोग हैं, तो 132 करोड़ लोगों का क्या होगा, इसके बारे में केन्द्र सरकार को बताना चाहिए ? भूपेश बघेल ने कहा कि बजट को लेकर विभागीय तैयारियां चल रही हैं। इसे लेकर युवाओं और महिलाओं से चर्चा करेंगे। उसके बाद ही बजट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्राथमिकताएं बदली है। इसके मद्देनजर बजट होगा। 


अन्य पोस्ट