ताजा खबर

जीएस राममूर्ति का निधन
13-Jan-2021 1:50 PM
जीएस राममूर्ति का निधन

रायपुर, 13 जनवरी। शंकर नगर निवासी सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री जीएस राममूर्ति का बुधवार को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा गुरूवार को दोपहर 1 बजे से मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकलेगी, और वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री जीएस राममूर्ति आंध्रा एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे। वे विधानसभा के अपर सचिव जीएस मूर्ति और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति के पिता थे। 


अन्य पोस्ट