ताजा खबर

किसानों को हटाने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
11-Jan-2021 11:37 AM
किसानों को हटाने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

kisan andolan photo credit twitter



सुप्रीम कोर्ट आज यानी सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की सीमाओं से तुंरत हटाने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा. इसके अलावा कृषि क़ानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी.

इस बीच सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. 7 जनवरी को केंद्र और किसान संगठनों के बीच हुई आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. सरकार ने विवादित क़ानूनों को रद्द करने से इनकार कर दिया और किसान नेताओं ने कहा कि वो आखरी सांस तक लड़ेंगे और उनकी ‘घर वापसी’ तभी होगी जब ‘क़ानून वापसी’ होगी.

याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी. आज की सुनवाई को अहम माना जा रहा है, क्योंकि केंद्र और किसान नेताओं के बीच अगली बैठक 15 जनवरी को होनी है.

पिछली सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था कि उन्हें किसान आंदोलन को लेकर ज़मीन पर कोई बात बनती नहीं दिख रही है, लेकिन केंद्र ने कोर्ट से कहा था कि सरकार और संगठनों के बीच सभी मसलों को लेकर “स्वस्थ चर्चा” चल रही है और क़रीब भविष्य में दोनों पक्षों के किसी नतीजे पर पहुंचने की अच्छी संभावना है. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 11 जनवरी तक के लिए टाल दी थी और कहा था कि हम स्थिति को समझते हैं और बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं.

आठवें दौर की बातचीत के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि किसान नेताओं ने क़ानूनों को रद्द करने की उनकी मांग के अलावा कोई और तरीक़ा सामने नहीं रखा.

शनिवार को, एक किसान संस्था, कंसोर्टियम ऑफ इंडियन फार्मर्स एसोसिएशन (सीआईएफ़ए)ने तीनों क़ानूनों के समर्थन में शीर्ष अदालत का रुख किया. उसने कहा कि क़ानून किसानों के हित में हैं, किसानों की आमदनी बढ़ाएंगे और कृषि के लिए फायदेमंद होंगे. (बीबीसी)


अन्य पोस्ट