ताजा खबर
सीएम 13 को पहुंचेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस के 85 नेता बस से सोमवार को वर्धा के लिए रवाना हो रहे हैं। वर्धा के सेवा ग्राम में तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 तारीख को वर्धा पहुंचेंगे।
महाराष्ट्र के वर्धा में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर को गांधीवादी विचारक संबोधित करेंगे। सेवाग्राम वर्धा में 12 से 14 तारीख तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया दिल्ली से विमान द्वारा नागपुर पहुंचेंगे, और वहां से वर्धा जाएंगे।
दूसरी तरफ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कार्यकारिणी के 41 सदस्यों के अलावा 36 जिला कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल के प्रदेश प्रमुखों के साथ ही कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा और राजेश तिवारी के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
श्री मरकाम के अलावा दो विधायक द्वारिकाधीश यादव और मोहित केरकेट्टा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी नेता दो बस से सोमवार की सुबह राजीव भवन से वर्धा के लिए रवाना होंगे, और 15 तारीख को रायपुर लौटेंगे।


