ताजा खबर

मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र ने फांसी लगाई
30-Dec-2020 11:53 AM
मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र ने फांसी लगाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 दिसंबर।
रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक पीजी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव यहां देवेंद्र नगर स्थित किराए के मकान में फांसी पर लटकता पाया गया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। 

पुलिस के मुताबिक धमतरी का रहने वाला डॉ. हेमंत देवांगन (32) यहां रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी का छात्र था और पिछले तीन-चार दिन से वह ड्यूटी नहीं आ रहा था। वह देवेंद्र नगर स्थित एक किराए के मकान में रहता था। डॉ. देवांगन के साथी जूनियर डॉक्टरों ने फोन लगाया, तो कोई जवाब भी नहीं मिला। इसके बाद कुछ लोग घर गए, और दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर प्रवेश किया, तो डॉ. देवांगन का शव फांसी पर लटकता पाया गया। गंज पुलिस आत्महत्या मामला बता जांच में लगी है। 

पुलिस का कहना है कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। ऐसे में पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि 26 दिसंबर को उसका जन्मदिन था। उसने रायपुर में अपनी बहन के घर अपना जन्मदिन मनाया था। इसके बाद वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। घटना 26-27 दिसंबर की मानी जा रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है। 


अन्य पोस्ट