ताजा खबर
सौम्या 16 तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में होगी पूछताछ
14-Jan-2026 7:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 जनवरी। 2800 करोड़ के शराब घोेटाले में ईओडब्ल्यू निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। कोल घोटाले में जमानत पर रिहा होने के बाद, सौम्या को ईडी ने गिरफ्तार किया है। सौम्या न्यायिक रिमांड पर जेल में है।ईओडब्ल्यू के आवेदन को विशेष कोर्ट ने स्वीकार किया है। और उसे 16 जनवरी तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर दिया है।
ED की कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस मामले में 8 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई में राज्य शासन ने अतिरिक्त समय मांगा था। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज कर दिया। सौम्या को हिरासत में लेने ईओडब्ल्यू का आवेदन स्वीकार होने के बाद ये गिरफ्तारी की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


