ताजा खबर

महिला और बेटी को राजस्थान में बेचने की खबर झूठी निकली
14-Jan-2026 7:36 PM
महिला और बेटी को राजस्थान में बेचने की खबर झूठी निकली

बताया-पति से तंग होकर खुद गई थी एमपी, शादी कर खुशहाल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कांकेर, 14 जनवरी।
कांकेर जिले के ग्राम किलेपाल निवासी 27 वर्षीय महिला अपने 3 वर्षीय बच्ची के साथ मध्यप्रदेश में रह रही है। इस संबंध में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला और बच्चे को किसी दलाल के माध्यम से कहीं बेचे जाने की बात सही नहीं पाई गई है।

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा महिला और बच्चे के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जिले की दो महिलाओं और एक बच्चे को राजस्थान में बेचे जाने से जुड़ी खबरें सामने आई थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा ने कहा कि यह जानकारी तथ्यात्मक जांच में सही नहीं पाई गई।

पुलिस के अनुसार, संबंधित महिला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पीपल्दा सुजानपुर गांव में रह रही है। मामले में चौकी दुधावा क्षेत्र के ग्राम बांगाबारी निवासी जयमति नेताम द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम किलेपाल निवासी सतरूपा सलाम (27 वर्ष) और उसकी 3 वर्षीय बेटी को किसी दलाल के माध्यम से कहीं बेच दिया गया है।

सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा तकनीकी माध्यमों से महिला से संपर्क किया गया और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की गई।

जांच में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति पेशे से ड्राइवर है और अधिकतर समय घर से बाहर रहता था। वह शराब पीने का आदी था और जब भी घर आता, मारपीट करता था।

महिला के अनुसार, वह लगभग एक वर्ष पहले एक अज्ञात नंबर से फोन आने से उससे बात करने लगी और बात करते-करते प्रेम हो गया। अपने पति की आदतों से परेशान होकर अज्ञात नंबर धारी व्यक्ति रमेश गुर्जर  पीपलदा सुजानपुर, थाना भानपुरा, जिला-मंदसौर,मध्यप्रदेश के पास स्वेच्छा से चली गई, जहां दोनों ने शादी कर ली। महिला ने यह भी बताया कि उसकी बेटी उसके साथ ही है और उसके साथ कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक, वीडियो कॉल के माध्यम से महिला की परिजनों से भी बातचीत कराई गई है और आगे की औपचारिक कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि जयमति नेताम द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और महिला व बच्चे को दलाल के माध्यम से बेचे जाने की बात सही नहीं पाई गई है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सोशल मीडिया पर फैली जानकारी भ्रामक पाई गई है। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट