ताजा खबर

एनपीएल के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए
14-Jan-2026 8:43 PM
एनपीएल  के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए

नवा रायपुर, 14 जनवरी। नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियम लीग के दूसरे दिन शानदार चार मैच खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा एवं  गुरु खुशवंत ने किया।

आज खेले गए मुकाबले 

प्रथम मैच: खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाम संचनालय चिकित्सा शिक्षा खेल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए और चिकित्सा शिक्षा विभाग को 76 रनों का लक्ष्य दिया। योगराज (29 रन) एवं गिरीश शुक्ला (18 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में चिकित्सा शिक्षा विभाग 5 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच: योगराज

द्वितीय मैच: आबकारी विभाग बनाम स्वास्थ्य विभाग आबकारी विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 3 विकेट खोकर निर्धारित 8 ओवरों में 57 रन बनाकर जीत दर्ज की। ???? मैन ऑफ द मैच: वेद प्रकाश (स्वास्थ्य विभाग) – 33 रन

तृतीय मैच: वन विभाग बनाम नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) वन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए NRDA को 92 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी NRDA की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 33 रन ही बना सकी। ???? मैन ऑफ द मैच: विकास – 33 रन

चतुर्थ मैच: उच्च शिक्षा विभाग बनाम क्रेडा उच्च शिक्षा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। जवाब में क्रेडा ने 7 विकेट खोकर 39 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। ???? मैन ऑफ द मैच: फ़रेहा (क्रेडा) – 10 रन देकर 3  विकेट लिए।


अन्य पोस्ट