ताजा खबर

बाइकें भिड़ीं, दो सगे भाइयों की मौत, एक गंभीर
14-Jan-2026 7:15 PM
बाइकें भिड़ीं, दो सगे भाइयों की मौत, एक गंभीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कांकेर, 14 जनवरी। कांकेर जिले के पीवी-9 मार्ग पखांजूर में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, कल एक मोटरसाइकिल पर एक युवक सवार था, जबकि दूसरी बाइक पर दो सगे भाई जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को पखांजूर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट