ताजा खबर

आरक्षकों की भर्ती, संभागवार चयन समिति जारी
29-Dec-2020 5:00 PM
आरक्षकों की भर्ती, संभागवार चयन समिति जारी

बिलासपुर के लिए एसपी पारुल माथुर, रायपुर के लिए एसएसपी अजय यादव अध्यक्ष
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
प्रदेश में आरक्षकों के 655 पदों पर भर्ती के लिए  संभागवार चयन समिति जारी कर दी गयी हैं। इस भर्ती के लिए विज्ञापन 2018 में जारी किया गया था। बिलासपुर संभाग के लिए जांजगीर एसपी पारुल माथुर एवं रायपुर संभाग के लिए रायपुर एसएसपी अजय यादव चयन समिति अध्यक्ष बनाए गए हैं। 

गृहमंत्री ने विधानसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2018 में 655 पदों के लिए जारी विज्ञापन के बाद 1 लाख 27 हजार 402 अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन दिया था, जिनसे 4 करोड़ 11 लाख 24 हजार 600 रुपये शुल्क के रूप में प्राप्त हुए। गृहमंत्री के अनुसार पुलिस भर्ती के लिए 5 चरण होंगे, जिसमें गोला फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद, 100 व 800 मीटर दौड़ शामिल हैं। 

बिलासपुर संभाग की चयन समिति की चेयरमैन जांजगीर एसपी पारुल माथुर होंगी। चयन समिति में बिलासपुर एएसपी ट्रैफिक रोहित बघेल व दूसरी बटालियन के असिटेंट कमांडेड वृषनाथ साय सदस्य होंगे। रायपुर संभाग के लिए चेयरमैन रायपुर एसएसपी अजय यादव होंगे व सदस्य-सीएएफ कमांडेंट गोवर्धन राम ठाकुर व धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर होंगी। दुर्ग संभाग के लिए बालोद एसपी जितेंद्र सिंग मीना चेयरमैन व राजनांदगांव एएसपी सुरेशा चौबे व 7वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सुरेश लकड़ा सदस्य होंगे। 

सरगुजा संभाग के लिए सरगुजा एसपी टीआर कोसीमा अध्यक्ष तो सूरजपुर एडिशनल एसपी हरीश राठौर व 10वीं बटालियन के असिटेंट कमांडेड भुवनेश्वर सिंग पैकरा सदस्य होंगे। बस्तर संभाग के लिए बस्तर एसपी दीपक झा अध्यक्ष और कोंडागांव एएसपी अनंत साहू व 5वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट बलवान सिंग कवर सदस्य होंगे।
 


अन्य पोस्ट