ताजा खबर

आईएसएल-7-तिलक मैदान पर आमने-सामने होंगे एटीकेएमबी और चेन्नइयन एफसी
29-Dec-2020 11:41 AM
आईएसएल-7-तिलक मैदान पर आमने-सामने होंगे एटीकेएमबी और चेन्नइयन एफसी

बोम्बोलिम (गोवा), 29 दिसम्बर | चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज यहां जीएमसी स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान की चुनौती का सामना करेगी। चेन्नइयन के लिए अच्छी बात यह है कि अब तक उसके छह अलग अलग खिलाड़ी ने गोल किए है। लेकिन एटीकेएमबी ने ओपन प्ले से अब तक एक भी गोल खाया है और ऐसे में मौजूदा चैम्पियन के खिलाफ कुछ करने के लिए चेन्नइयन के जैकब सिल्वेस्टर को बेहतर करना होगा।
चेन्नइयन के कोच कसाबा लाजलो इस बात से खुश है कि उनके टीम के अलग अलग खिलाड़ी गोल कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि यह अचानक नहीं हुआ।
चेन्नइयन के चांग्ते ने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल के खिलाफ गोल दागे थे जबकि लीग में सिल्वेस्टर का भी कनर्वजन रेट बहुत खराब है।
दूसरी तरफ, एटीकेएमबी की टीम ने पिछले चार मैचों में अंतिम 15 मिनटों में गोल किए हैं। एटीकेएमबी को इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन कोच एंटोनियो हबास जानते हैं कि लीग में कोई भी मैच आसान नहीं है।
(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट